Thursday, 10 December 2015

Mathura and Brij Bhumi is the alternative name of Birth place of loard Shri Krishna and RadhaRani. Mathura without Lord Krishna is like Bethlehem without Christ. Mathura is located on the western bank of river Yamuna at latitude 27 degree 41 Minute N and 77 Degree and 41 Minuet E. Mathura city is located at a distance of 145 km south-east of Delhi and 58 km north-west of Agra in the state of Uttar Pradesh( India ). All round the year A large number of Festival and fairs are held in Matura and adjoining areas of Vrindavan Gokul, Barsana, Nandgayon, Mant and Goverdhan The rascal of Brij is thematically the basis of many performing Arts.Now a day's Mathura abounds in Place of Religious and Historic Interes.
















































No comments:

Post a Comment

खड़गपुर की पहाडि़यों पर स्थित यह तीर्थस्‍थल काफी मशहूर है। यह मुंगेर से २३कि॰मी॰ दक्षिण-पुर्व में लौवागढ़ी-पाटम पथ में उमीवनवर्षा के समीप स्थित है। इस स्‍थान का नाम प्रसिद्ध ऋषि श्रृंग के नाम पर रखा गया है। यहां मलमास के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटती है। पर्यटकों के बीच यहां का गर्म झरना आकर्षण के केंद्र बिंदू में रहता है। ठंड के मौसम में इस झरने का पानी हल्‍का गर्म हो जाता है जिसमें स्‍नान करने के लिए दूर दराज से पर्यटक आते हैं। यहीं पर एक डैम का निर्माण भी किया गया है जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाता है। यहां स्थित कुंड जिसको लोग ऋषिकुंड के नाम से जानते हैं, के बारे में कहा जाता है कि व्‍यक्ति चाहे लंबा हो या छोटा पानी उसके कमर के आसपास तक ही होता है। यहीं भगवान शिव को समर्पित एक बहुत प्राचीन मंदिर है जो भक्‍तों के बीच काफी लोकप्रिय है। इसके अलावा चण्‍डी स्‍थान, मुल्‍ला मोहम्‍मद सईद का मकबरा, खड़गपुर झील, रामेश्‍वर कुंड, पीर पहाड़, हा-हा पंच कुमारी, उरेन, बहादूरीया-भूर, भीमबांध आदि-आदि भी देखने लायक जगह है।